AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री मोदी को सीधे चुनौती दी, कहा “मोदी जी, ट्रंप की तरह बनो और पाकिस्तान में बैठे 26/11 मास्टरमाइंड को भारत ला दो।” ओवैसी ने मादुरो के अमेरिकी अपहरण का हवाला देते हुए कहा कि मादुरो की तरह मुनीर या अन्य आतंकियों को भी उनके ठिकानों से उठाया जा सकता है, बस इच्छाशक्ति चाहिए। अमेरिकी ऑपरेशन में 5 मिनट की तेजी और महीनों की योजना ने मादुरो को पकड़वाया। अब सवाल यह है कि क्या भारत भी ऐसा कर सकता है या यह सिर्फ राजनीतिक बयानबाजी बनेगी। <br /> <br />#Owaisi #Modi #Trump #Maduro #Venezuela #USArmy #Pakistan #2611Mastermind #IndiaNews #BreakingNews<br /><br />~ED.106~HT.408~
